Type Here to Get Search Results !

CG ITI registration शुरू हो गया है | ITI Online Registration 2025 Application Start

CG ITI Online Registration 2025: Application Start Date, Eligibility & How to Apply

Cg ITI Online Registration start 2025
Cg ITI Online Registration start 2025


छत्तीसगढ़ में आईटीआई प्रवेश ऐडमिशन 26 जून 2025 से शुरू होने वाला है, जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 तक है। जिस भी स्टूडेंट को छत्तीसगढ़ आईटीआई में एडमिशन लेना है, वह इस तिथि से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपका मेरिट लिस्ट निकाला जाएगा। मेरिट लिस्ट में आपका अगर नाम आता है तो आपको रजिस्ट्रेशन में चुने गए आईटीआई कॉलेज के अनुसार एडमिशन दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ आईटीआई में एडमिशन के लिए सबसे पहले आप यह देख लें कि कौन सा आईटीआई कॉलेज बेस्ट है। अगर उस कॉलेज में आपका मेरिट लिस्ट आ जाता है तो आपके लिए बहुत बढ़िया होगा।


Cg ITI Online Registration Link:

क्रमांक विवरण लिंक
1 ऑफिशियल सूचना PDF DOWNLOAD
2 आवेदन प्रारंभिक तिथि 16 जून 2025
3 आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025
4 ऑफिशियल वेबसाइट LINK

Complete Guide to CG ITI Online Form 2025 – Step-by-Step Process

छत्तीसगढ़ आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन आप निम्न चरणों के द्वारा कर सकते हैं:


  •  सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in पर जाएं।

  • अब आपको आईटीआई रजिस्ट्रेशन 2025-26 दिखेगा, वहां पर क्लिक करें।

  • अब आप अपनी सभी जानकारी भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात फार्म की कॉपी निकालकर रख लें।

इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ आईटीआई ऐडमिशन 2025-26 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रहे, यदि आपके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कोई गलती होती है तो वह फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए ध्यानपूर्वक रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें।


CG ITI Admission 2025: Required Documents and Fees


जो भी स्टूडेंट छत्तीसगढ़ आईटीआई ऐडमिशन 2025-26 में लेना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए दस्तावेज पूरे कर रख लें। इसी के जरिए आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा और कॉलेज में डॉक्यूमेंट सत्यापित किया जाएगा। और फीस रजिस्ट्रेशन के समय 50 रुपए से 100 रुपए के बीच लिया जाएगा।


  • 10वीं और 12वीं का ओरिजिनल रिजल्ट।
  • छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • स्कूल द्वारा जारी T.C. प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि है तो)

Will the Chhattisgarh ITI Admission 2025-26 merit list come out?


छत्तीसगढ़ आईआईटी एडमिशन 2025-26: जो भी विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं, उनका मेरिट लिस्ट लगभग 15 दिन के अंदर में आ जाएगा। मेरिट लिस्ट में अपना नाम आने पर विद्यार्थी आईटीआई कॉलेज में एडमिशन करा सकते हैं। मेरिट लिस्ट निकल जाने के बाद ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज पूरे कर लें। जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाह रहे हैं, उसमें आपके डॉक्यूमेंट सत्यापित करना अनिवार्य होगा।


How to Check the Chhattisgarh ITI Admission Merit List 2025:


छत्तीसगढ़ आईटीआई ऐडमिशन 2025 की मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए आप उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं या आप हमारी इस वेबसाइट पर आकर भी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। मैं इसके साथ ही आपको इस साइट पर अपडेट कर दिया जाएगा। लगभग 10 से 15 दिन के अंदर आप हमारी इस साइट को देखते ही रहें जिससे आपको मेरिट लिस्ट की सूचना पता चल जाएगी।


Chhattisgarh ITI Admission 2025-List of Government and Private ITI Colleges

रायपुर (Raipur District)
कॉलेज का नाम
Govt. Industrial Training Institute, Raipur
ITI Hathbandh, Raipur
Puri ITI, Kurud Road, Bhilai
बिलासपुर (Bilaspur District)
कॉलेज का नाम
Govt. ITI, Bilaspur
Govt. ITI, Koni (for women)
Govt. ITI, Masturi
Govt. ITI, Takhatpur
Balaji Industrial Training Centre
Mahamaya ITC, Sandipani Masturi, Skill Mantra, UDAAN ITC
बलरामपुर (Balrampur District)
कॉलेज का नाम
Govt. ITI, Ramchandrapur
Govt. ITI, Wadrafnagar
Govt. ITI, Rajpura
बलोदाबाजार–भाटापारा (Balodabazar–Bhatapara District)
कॉलेज का नाम
Govt. ITI, Simga
Govt. ITI, Bhatapara
Govt. ITI, Hathaband
Industrial Training Institute, Balodabazar
Industrial Training Institute, Dewari, Kasdol
Balaji ITC, Kamalakant Shukla PVT ITI, Sri Om PVT ITI, Vartika PVT ITI
दंतेवाड़ा (Dantewada District)
कॉलेज का नाम
Govt. ITI, Dantewada
Govt. ITI, Geedam
धमतरी (Dhamtari District)
कॉलेज का नाम
Govt. ITI, Bhakhara
Govt. ITI, Kareli Badi
Govt. ITI, Nagari/Sihava (Megha & Nari)

CG ITI Admission Notification 2025:Download Official PDF


छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन 2025 की सूचना जारी कर दी गई है। सूचना में आपको 16 जून 2025 से एडमिशन प्रारंभ तथा 25 जून 2025 से एडमिशन की अंतिम तिथि तय की गई है। इस सूचना को देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एडमिशन 2025 की सूचना देख सकते हैं।


Chhattisgarh ITI Admission 2025 is not named in the merit list; what to do?


अगर छत्तीसगढ़ में आईटीआई एडमिशन 2025-26 में मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आ रहा है तो आप उस कॉलेज के लिए फिर से फॉर्म अप्लाई करें। ध्यान रहे कि फॉर्म मेरिट लिस्ट के दो-तीन दिन के बाद निकाल दिया जाता है। मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे आपके द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन गलत होना या कैटेगरी के अनुसार सीट का कम होना। अगर मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है तो आप फिर से फॉर्म भर के अप्लाई कर सकते हैं या किसी और आईटीआई कॉलेज में आप अप्लाई करें।


Chhattisgarh ITI Course List 2025: Which trade is the best for you?


छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज में ऐसे कई विभिन्न ट्रेड हैं जैसे कि इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, मोटर मैकेनिक, प्लंबर आदि। आप इनमें से किसी भी स्टेट में एडमिशन लेकर आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप आईटी के क्षेत्र में हैं तो आपके लिए कोपा या डीजल मैकेनिक सबसे बेस्ट रहेगा। कोपा में आपको कंप्यूटर से जुड़ी नॉलेज सिखाई जाएगी और डीजल मैकेनिक में आपको मैकेनिक से संबंधित सारे कोर्स सिखाए जाएँगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.